दिनांक 28.04.2020, मंगलवार को अपराह्न 04:05 बजे से 04:55 बजे तक कांफ्रेंस के जरिए समिति के संयोजक डॉ. रामरक्षा मिश्र, पीजीटी-हिंदी की अध्यक्षता में 'हिंदी सह संस्कृत विषय समिति' की एक आॅनलाइन बैठक संपन्न हुई। बैठक में सम्मिलित होनेवाले अध्यापकों की सूची इस प्रकार है- 1. डॉ. रामकुमार तिवारी- टीजीटी-हिंदी 2. श्रीमती तिलोत्तमा- टीजीटी-हिंदी 3. श्री सूरज साह- टीजीटी-हिंदी 4. डॉ. शिवसागर मिश्र- टीजीटी-संस्कृत 5. श्री महादेव प्रसाद- टीजीटी-संस्कृत संक्षेप में कार्यवृत्त के मुख्य अंश इस प्रकार हैं- 1. सत्र- 2020 -21 के लिए कक्षा-छह से बारह तक केविसं से पिछले सत्र के लिए प्राप्त स्प्लिट अप सिलेबस के आलोक में कक्षावार पाठ्यक्रम का विभाजन किया जा चुका है। 2. कक्षावार विषय संवर्धन क्रियाकलाप और अभ्यास पुस्तिका के प्रस्तुतीकरण के साथ ही सत्र के आरंभ में ही दी जानेवाली परियोजनाओं की सूची तैयार की जाएगी। 'विषय संवर्धन क्रियाकलाप' की एक आदर्श पूर्वयोजना प्रस्तुत की गई। अप्रैल, 2020- कथाकथन मई, 2020- काव्य पाठ जून, 2020- श्रुतल...