हिंदी सह संस्कृत विषय समिति की प्रथम बैठक का कार्यवृत्त
दिनांक 28.04.2020, मंगलवार को अपराह्न 04:05 बजे से 04:55 बजे तक कांफ्रेंस के जरिए
समिति के संयोजक डॉ. रामरक्षा मिश्र, पीजीटी-हिंदी की अध्यक्षता में 'हिंदी सह संस्कृत विषय समिति' की एक आॅनलाइन बैठक संपन्न हुई। बैठक में सम्मिलित होनेवाले अध्यापकों की सूची इस प्रकार है-
1. डॉ. रामकुमार तिवारी- टीजीटी-हिंदी
2. श्रीमती तिलोत्तमा- टीजीटी-हिंदी
3. श्री सूरज साह- टीजीटी-हिंदी
4. डॉ. शिवसागर मिश्र- टीजीटी-संस्कृत
5. श्री महादेव प्रसाद- टीजीटी-संस्कृत
संक्षेप में कार्यवृत्त के मुख्य अंश इस प्रकार हैं-
1. सत्र- 2020 -21 के लिए कक्षा-छह से बारह तक केविसं से पिछले सत्र के लिए प्राप्त स्प्लिट अप सिलेबस के आलोक में कक्षावार पाठ्यक्रम का विभाजन किया जा चुका है।
2. कक्षावार विषय संवर्धन क्रियाकलाप और अभ्यास पुस्तिका के प्रस्तुतीकरण के साथ ही सत्र के आरंभ में ही दी जानेवाली परियोजनाओं की सूची तैयार की जाएगी।
'विषय संवर्धन क्रियाकलाप' की एक आदर्श पूर्वयोजना प्रस्तुत की गई।
अप्रैल, 2020- कथाकथन
मई, 2020- काव्य पाठ
जून, 2020- श्रुतलेख/सुलेख लेखन
जुलाई, 2020- अभिनय
अगस्त, 2020- भाषण
सितंबर, 2020- दृश्य/चित्र वर्णन
अक्टूबर, 2020- साक्षात्कार
नवंबर, 2020- कहानी लेखन
दिसंबर, 2020- आशु भाषण
जनवरी, 2021- संवाद लेखन
3. सत्रांत परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर धीमी गतिवाले और उच्च उपलब्धि हासिल करनेवाले शिक्षार्थियों की सूची तैयार की गई परंतु इसे वर्तमान सत्र के लिए इस आधार की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के खुलने तक यह सुनिश्चित किया गया कि ऑनलाइन कक्षा में गृह कार्य एवं कक्षा कार्य देते समय तीनों प्रकार के विद्यार्थियों को अनिवार्यतः ध्यान में रखकर प्रश्न दिए जाएँ।
4. धीमी गतिवाले शिक्षार्थियों के लिए विशिष्ट कार्य योजना एवं प्रश्न बैंक तैयार किए जाएँगे।
5. उच्च उपलब्धि हासिल करनेवाले शिक्षार्थियों के लिए विशिष्ट कार्य योजना एवं प्रश्न बैंक तैयार किए जाएँगे।
6. ऑनलाइन पाठ योजना इस प्रकार तैयार की जाए कि नियमित अध्यापन में भी उसी का उपयोग किया जा सके।
7. प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों की अभ्यास पुस्तिका में एक-एक औपचारिक एवं अनौपचारिक आदर्श पत्र अवश्य लिखवाए जाएँ।
8. आरंभ से ही विद्यार्थियों की वर्तनी एवं उच्चारण पर विशेष ध्यान देने हेतु कार्य योजना तैयार की जाए।
रामरक्षा मिश्र
संयोजक,
हिंदी सह संस्कृत विषय समिति
Comments
Post a Comment