हिंदी सह संस्कृत विषय समिति की अप्रैल, 2020 की बैठक की कार्य सूची
हिंदी सह संस्कृत विषय समिति की अप्रैल, 2020 की बैठक की कार्य सूची
-----------------------------------------------------------
1. सत्र- 2020 -21 के लिए कक्षावार पाठ्यक्रम का विभाजन।
2. कक्षावार विषय संवर्धन क्रियाकलाप और अभ्यास पुस्तिका के प्रस्तुतीकरण के साथ ही सत्र के आरंभ में ही दी जानेवाली परियोजनाओं की सूची तैयार करना।
3. सत्रांत परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर धीमी गतिवाले और उच्च उपलब्धि हासिल करनेवाले शिक्षार्थियों की सूची तैयार करना।
4. धीमी गतिवाले शिक्षार्थियों के लिए विशिष्ट कार्य योजना एवं प्रश्न बैंक तैयार करना।
5. उच्च उपलब्धि हासिल करनेवाले शिक्षार्थियों के लिए विशिष्ट कार्य योजना एवं प्रश्न बैंक तैयार करना।
6. ऑनलाइन पाठ योजना इस प्रकार तैयार की जाए कि नियमित अध्यापन में भी उसी का उपयोग किया जा सके।
7. प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों की अभ्यास पुस्तिका में एक-एक औपचारिक एवं अनौपचारिक आदर्श पत्र लिखवाना।
8. आरंभ से ही विद्यार्थियों की वर्तनी एवं उच्चारण पर विशेष ध्यान देने हेतु कार्य योजना तैयार करना।
9. लाॅकडाउन के दौरान अवरुद्ध अध्यापन की प्रतिपूर्ति हेतु पर्याप्त विचार-विमर्श के उपरांत विशिष्ट योजना तैयार करना।
रामरक्षा मिश्र
संयोजक,
हिंदी सह संस्कृत विषय समिति
-----------------------------------------------------------
1. सत्र- 2020 -21 के लिए कक्षावार पाठ्यक्रम का विभाजन।
2. कक्षावार विषय संवर्धन क्रियाकलाप और अभ्यास पुस्तिका के प्रस्तुतीकरण के साथ ही सत्र के आरंभ में ही दी जानेवाली परियोजनाओं की सूची तैयार करना।
3. सत्रांत परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर धीमी गतिवाले और उच्च उपलब्धि हासिल करनेवाले शिक्षार्थियों की सूची तैयार करना।
4. धीमी गतिवाले शिक्षार्थियों के लिए विशिष्ट कार्य योजना एवं प्रश्न बैंक तैयार करना।
5. उच्च उपलब्धि हासिल करनेवाले शिक्षार्थियों के लिए विशिष्ट कार्य योजना एवं प्रश्न बैंक तैयार करना।
6. ऑनलाइन पाठ योजना इस प्रकार तैयार की जाए कि नियमित अध्यापन में भी उसी का उपयोग किया जा सके।
7. प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों की अभ्यास पुस्तिका में एक-एक औपचारिक एवं अनौपचारिक आदर्श पत्र लिखवाना।
8. आरंभ से ही विद्यार्थियों की वर्तनी एवं उच्चारण पर विशेष ध्यान देने हेतु कार्य योजना तैयार करना।
9. लाॅकडाउन के दौरान अवरुद्ध अध्यापन की प्रतिपूर्ति हेतु पर्याप्त विचार-विमर्श के उपरांत विशिष्ट योजना तैयार करना।
रामरक्षा मिश्र
संयोजक,
हिंदी सह संस्कृत विषय समिति
Comments
Post a Comment